scriptObscene acts molesting a woman, if not mine, I will not allow it to ha | महिला से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें, मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा, हत्या की धमकी | Patrika News

महिला से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें, मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा, हत्या की धमकी

locationबरेलीPublished: Jul 10, 2023 01:38:03 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पड़ोसी ने घर में घुसकर बच्चों के सामने अपने सभी कपड़े उतार दिए। नग्न अवस्था में महिला से छेड़छाड़ की। आरोपी ने धमकी दी कि तू मेरी होकर रहे नहीं तो तेरे परिवार की हत्या कर दूंगा। बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

aksfj.jpg
बारादरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बारादरी के एक क्षेत्र निवासी महिला ने चौकी इंचार्ज को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार दोपहर दो बजे वह घर पर बच्चों के साथ थी। पड़ोसी मुजीव उनके घर में घुस आया। उसने बच्चों के सामने सभी कपड़े उतार दिए और नग्न अवस्था में महिला से अश्लील हरकतें की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि तू मेरी होकर रहे नहीं तो तेरे पति और बच्चों और पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। विरोध करने पर महिला से मारपीट की। महिला ने शोर मचाया तो तमाम लोगों की भीड़ जुटने लगी। आरोपी ने जाते समय धमकी दी कि जो करना है तो कर लो मैं सभी से निपट लूंगा। धमकी मिलने के बाद दहशत में आई महिला ने चौकी में शिकायत की। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.