नवरात्र के पहले दिन एसएसपी ने किए 78 दरोगाओं के ट्रांसफर, एक लाइन हाजिर, जिले भर में फेरबदल
बरेलीPublished: Oct 15, 2023 06:07:45 pm
बरेली। एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने 78 दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया, जबकि किला की सराय चौकी प्रभारी कोकिल को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने ज्यादातर तबादले में शहर में समय पूरा कर चुके एसआई को देहात भेजा है, जबकि देहात के एसआई को शहर में तैनानी दी गई है। 25 दरोगाओं को थाने और एक को साइबर सैल भेजा है।


इन एसआई को भेजा गया इधर से उधर एसआई कुशल पाल सिंह को प्रेमनगर से बहेड़ी के सिरसा चौकी प्रभारी, दीप चंद्र को कैंट से बहेड़ी, अशोक कुमार को बहेड़ी, संतोष कुमार सिंह को रामगंगा चौकी से बहेड़ी की फरीदपुर चौकी प्रभारी, राहुल शर्मा को शीशगढ़ से प्रेमनगर के कानूनगोयान चौकी प्रभारी, पवन कुमार को आंवला के रामनगर चौकी प्रभारी, मुनेंद्र पाल को देवरनिया से कस्बा फरीदपुर चौकी प्रभारी, विकास यादव को भमौरा के सरदारनगर चौकी प्रभारी, हेमंत यादव को मीरगंज से गैनी चौकी प्रभारी, अर्जित कुमर को फतेहगंज पश्चिमी से देवरनियां चौकी प्रभारी, अरविंद सिंह को विशारतगंज की कस्बा चौकी प्रभारी, वैभव गुप्ता को मॉडल टाउन चौकी प्रभारी, रजनीश कुमार को अलीगंज से बिथरी के राम गंगानगर, प्रदीप कुमार को सरदारनगर से कोहाड़ापीर भेजा गया है।