scriptOne officer suspended for giving illegal license to sell meat to eight | मारिया फ्रोजन समेत आठ स्लाटर हाउस को मीट बिक्री का अवैध लाइसेंस देने में एक अफसर सस्पेंड, दूसरे पर भी गिरेगी गाज | Patrika News

मारिया फ्रोजन समेत आठ स्लाटर हाउस को मीट बिक्री का अवैध लाइसेंस देने में एक अफसर सस्पेंड, दूसरे पर भी गिरेगी गाज

locationबरेलीPublished: Oct 12, 2023 03:29:40 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मारिया फ्रोजन प्राइवेट लिमिटेड समेत आठ स्लाटर हाउस को अयोध्या समेत 45 जिलों में मीट बिक्री का लाइसेंस देने के मामले में मुख्य पर्यावरण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। एक अन्य अधिकारी पर गाज गिराने की तैयारी चल रही है। मारिया फ्रोजन समेत कंपनियों का अयोध्या समेत जिलों को मीट बिक्री का किया गया आवंटन निरस्त कर दिया गया है। पर्यावरण अधिकारी ने साठगांठ कर कुछ चुनिंदा स्लाटर हाउस को मीट बिक्री का लाइसेंस दे दिया।

shakil.jpg
आठ स्लाटर हाउस पर पहले रोक लगाई, 22 सितंबर को आवंटित कर दिए जिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, काशी, अयोध्या धार्मिक नगरी होने की वजह से मीट बिक्री पर रोक लगाई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम ने आठ स्लाटर हाउस पर रोक लगाने की चेतावनी जारी की। डीएम को पत्र भी भेज दिए गए लेकिन इसके बाद मारिया फ्रोजन एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड समेत आठ कंपनियों को अयोध्या समेत प्रदेश के 45 जिलों में मीट बिक्री की अनुमति दे दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.