पैरालाइसिस के शिकार पति को पत्नी ने पड़ोसी दोस्त से पिटवाया, जाने क्या था मामला
बरेलीPublished: May 26, 2023 02:27:32 pm
बरेली। शादी के एक साल बाद युवक को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा तो उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। युवक का पत्नी से केस चल रहा है। पत्नी ने पड़ोसी से अपने पैरालाइसिस मरीज पति के साथ मारपीट कराई। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।
थेरेपी कराकर लौट रहे थे, पड़ोसी ने परिवार संग घेरा सुभाषनगर बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रहने वाले ऋषभ राज ने बताया कि वह पैरालाइसिस से पीड़ित है। वह अपने घर से थेरेपी कराने गए थे। जब वह लौट रहे थे तब उनके साथ पैरालाइसिस की स्थिति में ही पड़ोसी व उनके परिवार वालों ने मारपीट की। उन्होंने मारपीट की वजह पूछी लेकिन वह मारपीट करते ही रहे। चीख-पुकार पर जब भीड़ जुट गई तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने फौरन थाने जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई।