भू माफिया डी गैंग के लीडर रमनदीप के खिलाफ पेट्रोल पंप की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बरेलीPublished: May 18, 2023 11:38:12 am
भूमाफिया एलायंस बिल्डर डी गैंग के लीडर अमनदीप सिंह के खिलाफ महानगर में धोखाधड़ी कर डीजल पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के मामले में थाना कैंट में धोखाधड़ी, जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्जी तरीके से हासिल किया अमनदीप ने डीजल का लाइसेंस 139 बरेली। इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि शाहदाना कॉलोनी मॉडल टाउन के रहने वाले रमनदीप सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह ने महानगर में मैसर्स लीफ फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का लाइसेंस भूमि गाटा संख्या 511 के नाम पर लिया था। लेकिन पेट्रोल पंप को 511 में स्थापित ना कर गाटा संख्या 520/691 में स्थापित किया गया। उन्होंने फर्जी तरीके से अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर फर्जी कागजात तैयार कराए। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की ओर से थाना कैंट में रमनदीप के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।