पति-पत्नी के रिश्तों में जहर घोल रहे छोटे-मोटे झगड़े, जहर खाकर दे रहे जान
बरेलीPublished: Jul 26, 2023 02:11:50 pm
बरेली। पति-पत्नी के रिश्तों में छोटे-मोटे झगड़े जहर घोल रहे है। नौबत जहर खाकर आत्महत्या करने तक की आ रही है। ताजा मामला मीरगंज का है। यहां दिव्यांग पति ने पत्नी से तंग आकर जहर खाकर जान दे गई, जबकि अन्य मामलों में जिला अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाए दो लोग भर्ती है। इससे पहले कोतवाली के टेंपो चालक ने जहर खाकर जान दी थी।
पत्नी मायके से नहीं आई तो दिव्यांग ने जहर खाकर दी जान मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी हरपाल (30) दिव्यांग थे। उसकी मां धर्मवती ने बताया कि हरपाल की शादी मिलक के कैमरी निवासी रेखा से हुई थी। शादी के बाद दंपति में अक्सर विवाद रहता था। जिस कारण पत्नी कई महिनों से अपने मायके में रह रही थी। इसी तनाव में दिव्यांग ने घर पर जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।