scriptPlaying with girls is my hobby, so should I marry them all? | लड़कियों से खेलना मेरा तो शौक है, तो क्या सब से शादी कर लूं | Patrika News

लड़कियों से खेलना मेरा तो शौक है, तो क्या सब से शादी कर लूं

locationबरेलीPublished: May 12, 2023 07:50:42 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली में किराए पर रह रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रही युवती को उसकी सहेली के भाई ने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। विरोध करने पर आरोपी बोला कि लड़कियों से खेलना मेरा तो शौक है, तो क्या सब से शादी कर लूं। साथ ही उसके दोस्त अश्लील फोटो वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

khooni.jpg
दुष्कर्म पीड़िता से बोला आरोपी, शादी करने से किया इनकार
उधार लिए रुपये भी नहीं लौटाए, अब कर रहा ब्लैकमेल
एसएसपी कार्यालय में की शिकायत, कार्रवाई की मांग

बरेली। बरेली में किराए पर रह रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रही युवती को उसकी सहेली के भाई ने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। विरोध करने पर आरोपी बोला कि लड़कियों से खेलना मेरा तो शौक है, तो क्या सब से शादी कर लूं। साथ ही उसके दोस्त अश्लील फोटो वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीलीभीत की युवती ने बताया कि वह थाना बारादरी क्षेत्र में किराए पर रहकर एक कॉलेज से कंपटीशन की तैयारी कर रही है। उसकी सहेली के बड़े भाई से उसकी मुलाकात हुई और फिर दोस्ती हो गई। लड़के ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी करने की बात कहकर उसने अपने परिवार से भी मिलवाया। लड़के के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर उसका प्रेमी पीलीभीत बाईपास स्थित एक होटल में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने अपनी कुछ मजबूरी गिनाकर 50 हजार रुपये भी लिए थे। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। विरोध करने आरोपी बोला कि लड़कियों से खेलना मेरा तो शौक है, तो क्या सब से शादी कर लूं। यह सुनते ही युवती दंग रह गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो भी खींच रखे हैं। जिसे दिखाकर उसके दोस्त ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपी धमकी दे रहा है कि पुलिस में शिकायत की तो वह अश्लील फोटो वायरल कर देगा। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.