scriptलॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 322 गिरफ्तार | Police got tough on those who got out in lock down, 322 arrested | Patrika News
बरेली

लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 322 गिरफ्तार

रविवार को पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 322 लोगों को गिरफ्तार किया।

बरेलीMar 29, 2020 / 08:44 pm

jitendra verma

लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 322 गिरफ्तार

लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 322 गिरफ्तार

बरेली। लॉक डाउन के दौरान जहाँ एक तरफ पुलिस जरूरतमंदों को खाना खिला रही है वही दूसरी तरफ नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है। रविवार को पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 322 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि धारा 188 के तहत रविवार को कुल 62 मुकदमे भी दर्ज किए गए। पुलिस ने इस दौरान 42549 वाहनों को चेक किया और छह हजार से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया। पुलिस ने करीब 15 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया।
पुलिस एलर्ट

लॉक डाउन के दौरान पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है। हर चौराहे पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है साथ ही सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही एडीजी, डीआईजी और एसएसपी भी गश्त कर हालात का जायजा ले रहे हैं और जरूरतमंदों को भोजन आदि उपलब्ध करा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो