scriptPolice is calling the incident of cow slaughter as a train accident, c | गौकशी की घटना को पुलिस बता रही ट्रेन हादसा, एक्स पर डीजीपी, एडीजी से शिकायत | Patrika News

गौकशी की घटना को पुलिस बता रही ट्रेन हादसा, एक्स पर डीजीपी, एडीजी से शिकायत

locationबरेलीPublished: Nov 15, 2023 01:09:36 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। आंवला में तस्करों ने प्रतिबंधित पशु का कटान कर गौकशी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस इसे ट्रेन हादसा मान रही है। डीजीपी, एडीजी समेत कई अधिकारियों से एक्स पर शिकायत करने के बाद आंवला थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

x_pr_shikayat.jpeg
आंवला के गांव दरावनगर में हुई गौकशी की घटना

एक्स (ट्वीटर) पर हिमांशु पटेल ने डीजीपी, एडीजी, आईजी, बरेली पुलिस से शिकायत कर एक वीडियो भी साझा किया है। ट्वीट कर लिखा कि थाना आंवला के गांव दरावनगर में गौकशी की घटना हुई है। इससे पहले भी घटना हो चुकी है। बरेली में गौतस्कर फिर सक्रिय हुए है। थाना पुलिस गौकशी की घटना को ट्रेन से कटा हुआ बता रही है। रात की घटना में अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना आंवला प्रभारी बरेली को अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.