scriptPolicemen fight during liquor party, SSP suspends five | दारू पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट, एसएसपी ने पांच को किया निलंबित | Patrika News

दारू पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट, एसएसपी ने पांच को किया निलंबित

locationबरेलीPublished: Nov 20, 2023 01:02:26 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। आंवला थाने की कस्बा चौकी में तैनात चार पुलिसकर्मी और बिशारतगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने शनिवार देर रात एक जगह पर दारू पार्टी की। सभी में नशे के दौरान विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

ssp_ghule.jpeg
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

पुलिसकर्मी शनिवार देर रात शराब पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी चौकी चले गए। इस बात पर भड़के अन्य पुलिसकर्मी चौकी पर पहुंच गए। आपस में गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। इंस्पेक्टर आंवला राजकुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ चौकी पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.