वकील बनकर ठग ने वकील को लगाया चूना, 75 हजार हड़पे
बरेलीPublished: May 25, 2023 04:18:11 pm
बरेली। किला के वकील के खिलाफ उनकी बहू ने बदायूं में मुकदमा लिखा दिया। वकील ने यू ट्यूब चैनल चला रहे युवक से राय ली। उसने खुद को होईकोर्ट का बड़ा वकील बताकर 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। किला पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है।
ठग ने राय देने से पहले जमा कराए 500 रुपये किला के बड़ा बाज कूंचा सीता निवासी अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया कि वह वकील है। उनकी पुत्रवधू ने उनके खिलाफ झूठे वाद बदायूं में दायर करा दिए। उन वादों को सही व उचित राय लेने के लिए किसी एक्सपर्ट की तलाश में उनकी यू ट्यूब लीगल ईगल चैनल के राहुल से फोन पर बात हुई। पहले उनसे 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंने जमा कर दिए।