scriptPrime Minister Modi's birthday celebrated with Havan puja, PM Vishwaka | हवन पूजन के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम, निकाली बाइक रैली | Patrika News

हवन पूजन के साथ मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम, निकाली बाइक रैली

locationबरेलीPublished: Sep 17, 2023 08:44:09 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्म दिवस मंदिरों में हवन, पूजन के साथ मनाया। उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन और पीएम विश्वकर्मा योजना का कार्यक्रम कार्यालय पर आयोजन किया गया। इसके बाद पिछड़ा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।

bhajpa.jpg
सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाएगी भाजपा

सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में महानगर के प्रभारी पीलीभीत के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि 17 सितंबर से 24 सितंबर के मध्य आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। 18 को युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। 23 और 24 सितंबर के मध्य जिलों में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन होगा। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मेडिकल कॉलेज में फ्री हेल्थ कैंप तक लोगों को लेकर कार्यकर्ता जाएंगे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.