मुख्यमंत्री योगी के सुशासन में मिलेगा त्वरित न्याय, पैरा लीगल वालंटियर हुए तैनात
बरेलीPublished: Jul 09, 2023 08:44:37 pm
उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्याय आपके द्वार
मुफ्त अधिवक्ता और जमानतदार भी मुहैया कराएंगे पैरा लीगल वालंटियर
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन में त्वरित न्याय की व्यवस्था की गई है। जिससे कि समय तय समय सीमा में पीड़ित को न्याय मिल सके। इसको लेकर न्याय आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है।
8 साल से कम उम्र के बंदियों की जमानत को लेकर तेज हुई पैरवी उत्तर प्रदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है। वालंटियर बंदियों और उनके परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। 18 साल से कम उम्र के बंदियों की जमानत को लेकर लगातार प्रयास तेज हो गए हैं। बरेली में जिला जज विनोद कुमार के निर्देश पर अपर जिला जज ने पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति कर न्याय आपके द्वार के लिए प्रयास तेज किए हैं।