script

रेलमंत्री करेंगे पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

locationबरेलीPublished: Feb 25, 2021 08:55:35 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

1_16.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बरेली. रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ करेंगे तथा विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ होंगे। इस अवसर पर टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद/लोकसभा अजय टम्टा, सांसद/लोकसभा, अजय भट्ट, सांसद/राज्यसभा अनिल बलूनी, विधायक कैलाश चन्द्रगहतोड़ी, पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

05325/05326 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी 27 फरवरी,2021 से नियमित रूप से चलाई जाएगी। 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुंचेगी। जबकि 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाए जाएंगे।

05323 टनकपुर-दिल्ली जं. उद्घाटन विशेष गाड़ी 26 फरवरी, 2021 को टनकपुर से 13.25 बजे (संभावित समय) प्रस्थान कर बनबसा से 13.40 बजे, खटीमा से 13.55 बजे, पीलीभीत जं. से 14.35 बजे, इज्जतनगर से 15.39 बजे, बरेली सिटी से 15.57 बजे, बरेली जं. 16.20 बजे, बशारतगंज से 16.41 बजे, आॅवला से 17.02 बजे, करेंगी से 17.24 बजे, डबतारा से 17.34 बजे, आसफपुर से 17.48 बजे, चन्दौसी से 18.15 बजे, राजा का सहसपुर से 18.45 बजे, मुरादाबाद से 19.38 बजे, अमरोहा से 20.07 बजे, गजरौला से 20.28 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 20.50 बजे, सिम्भोली से 21.06 बजे, हापुड़ से 21.40 बजे, पिलखुआ से 22.01 बजे, गाजियाबाद से 22.43 बजे, साहिबाबाद से 22.56 बजे, तथा दिल्ली शाहदरा से 23.10 बजे छूटकर दिल्ली जं. 23.35 बजे पहुँचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी का प्रस्थान समय संभावित समय है, जो गाड़ी के उद्घाटन समय पर निर्भर करेंगा।

जानिए किस जगह से कितने बजे चलेगी ट्रेन

नियमित रूप से 05325 टनकपुर-दिल्ली जं. पूर्णागिरी जनशताब्दी दैनिक विशेष गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से प्रतिदिन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर बनबसा से 11.40 बजे, खटीमा से 11.57 बजे, पीलीभीत जं. से 12.35 बजे, इज्जतनगर से 13.36 बजे, बरेली सिटी से 13.57 बजे, बरेली जं. 14.20 बजे, बशारतगंज से 14.41 बजे, आंवला से 15.02 बजे, करेंगी से 15.24 बजे, डबतारा से 15.34 बजे, आसफपुर से 15.48 बजे, चन्दौसी से 16.15 बजे, राजा का सहसपुर से 16.45 बजे, मुरादाबाद से 17.38 बजे, अमरोहा से 18.07 बजे, गजरौला से 18.28 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 18.50 बजे, सिम्भोली से 19.06 बजे, हापुड़ से 19.43 बजे, पिलखुआ से 20.01 बजे, गाजियाबाद से 20.43 बजे, साहिबाबाद से 20.56 बजे, तथा दिल्ली शाहदरा से 21.10 बजे छूटकर दिल्ली जं. 21.35 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05326 दिल्ली जं.-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी दैनिक विशेष गाड़ी 27 फरवरी, 2021 से प्रतिदिन दिल्ली जं. से 06.10 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 06.26 बजे, साहिबाबाद से 06.37 बजे, गाजियाबाद से 07.16 बजे, पिलखुआ से 07.44 बजे, हापुड़ से 07.58 बजे, सिम्भोली से 08.22 बजे, गढ़मुक्तेश्वर से 08.34 बजे, गजरौला से 08.55 बजे, अमरोहा से 09.17 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, राजा का सहसपुर से 10.35 बजे, चन्दौसी से 11.00 बजे, आसफपुर से 11.20 बजे, डबतारा से 11.38 बजे, करेगी से 11.48 बजे, आॅवला से 12.11 बजे, बशारतगंज से 12.31 बजे, बरेली जं. 13.10 बजे, बरेली सिटी से 13.22 बजे, इज्जतनगर से 13.39 बजे, पीलीभीत जं. से 14.40 बजे, खटीमा से 15.25 बजे तथा बनबसा से 15.47 बजे छूटकर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर कार के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी.कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो