
बरेली। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसी के तहत 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी का संचालन वाया गोरखपुर किया जाएगा।
यह ट्रेन दरभंगा से 26 अक्टूबर और 02 नवंबर 2024 को प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी यात्रा 27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2024 को दौराई से होगी। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल दो फेरे लगाएगी।
05273 दरभंगा-दौराई पूजा विशेष गाड़ी:
26 अक्टूबर और 02 नवंबर 2024 को दरभंगा से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे सीतामढ़ी (14:25 बजे), रक्सौल (15:55 बजे), गोरखपुर (22:40 बजे), शाहजहांपुर (07:14 बजे), कासगंज (11:40 बजे), मथुरा जंक्शन (14:15 बजे), और अजमेर (22:10 बजे) होते हुए दौराई 22:30 बजे पहुंचेगी।
05274 दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी:
27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2024 को दौराई से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन अजमेर (00:25 बजे), जयपुर (02:40 बजे), मथुरा जंक्शन (06:55 बजे), शाहजहांपुर (13:17 बजे), गोरखपुर (22:30 बजे), और रक्सौल (02:50 बजे) होते हुए दरभंगा 06:50 बजे पहुंचेगी।
कोच की व्यवस्था: इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए 18 कोच उपलब्ध होंगे, जिनमें 2 एस.एल.आर.डी. कोच, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच और 10 शयनयान श्रेणी के कोच शामिल हैं।
Published on:
23 Oct 2024 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
