script

रेलवे ने लिया तीन महीने का ब्लॉक, निरस्त रहेंगी ये गाड़ियां

locationबरेलीPublished: Oct 23, 2019 11:35:42 am

Submitted by:

jitendra verma

पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की गई ट्रेन की सूची जारी कर दी है।

बरेली। देहरादून यार्ड में रि- मॉडलिंग के कार्य के कारण देहरादून को जाने वाली ट्रेन तीन महीने तक निरस्त रहेंगी। दीपावली के बाद रेलवे तीन माह का यातायात लेने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की गई ट्रेन की सूची जारी कर दी है।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के हरिद्वार-देहरादून रेल खण्ड के देहरादून यार्ड में रि-माडलिंग कार्य के लिये 90 दिनों का यातायात ब्लाॅक दिये जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की छह गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
देहरादून से 08 नवम्बर, 2019 से 07 फरवरी, 2020 तक चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

देहरादून से 10 नवम्बर, 2019 से 07 फरवरी, 2020 तक चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 10 नवम्बर, 2019 से 07 फरवरी, 2020 तक चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
हरिद्वार से 14 नवम्बर, 2019 से 06 फरवरी, 2020 तक चलने वाली 15033 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
रामनगर से 14 नवम्बर, 2019 से 06 फरवरी, 2020 तक चलने वाली 15034 रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो