script

जानिए कब से शुरू होंगे रमजान, बरेलवी हाफिजों की दुनिया भर में मांग

locationबरेलीPublished: Apr 27, 2019 06:59:30 pm

Submitted by:

jitendra verma

रमजान के लिए इन हाफिजों की मांग मुल्क के कोने कोने समेत दुनिया भर से आ रही है ।

बरेली। रमजान शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। मस्जिदों मे रमज़ान की तैयारियां शुरू हो चुकी है।रोज़ेदार रमज़ान मे जहाँ दिन मे रोज़ा रखते है वही रात मे पढ़ी जाने वाली खास तरावीह नमाज़ अदा करते है ।हाफ़िज़ पूरा क़ुरान तरावीह मे मुकम्मल कराते है । दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि मुक़द्दस इस्लामी माह शुरू होने मे कुछ दिन ही बाकी बचे है , 6 या 7 मई को पहला रमजान होगा।
बरेलवी मस्जिदों के प्रबंधक सम्पर्क में

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि बरेलवी मदरसों ( मंज़र ए इस्लाम, जामियातुर रज़ा, मज़हर ए इस्लाम, जामिया नूरिया आदि) से हर साल सैकड़ो छात्र हाफ़िज़ बनकर निकलते है । रमजान के लिए इन हाफिजों की मांग मुल्क के कोने कोने समेत दुनिया भर से आ रही है । दुनियाभर के बरेलवी मस्जिदों के मुतवल्ली (प्रबंधक) दरगाह आला हज़रत प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां), सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां समेत दरगाह के ज़िम्मेदारो से पिछले एक माह से संपर्क मे है ।
विदेश से भी आई मांग

दरगाह स्थित रज़ा मस्जिद के इमाम कारी रिज़वान रज़ा, मुफ़्ती सलीम नूरी, हाफिज़ आज़म रज़ा इस बार मारीशस कुरान सुनाने जा रहे है । पिछले साल हाफिज़ नसीम उल क़ादरी जामियातुर रज़ा से दुबई कुरान सुनाने गए थे इस मर्तबा भी वहीं सुनाएंगे । इसके अलावा साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड समेत कई मुल्कों से भी बरेलवी हाफिज़ की मांग आयी है । शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम गाजियाबाद, हाफ़िज़ कारी कलीम चंडीगढ़, मुफ़्ती बशीर उल क़ादरी,कारी रेहान व हाफ़िज़ मोहमद हुसैन मुंबई, हाफ़िज़ नवाब कर्नाटक, हाफ़िज़ कारी जिलानी दिल्ली, कारी मुर्तज़ा उड़ीसा, मौलाना शकील रामपुरी जबलपुर, कारी शरफुद्दीन झांसी, कारी वसीम मध्यप्रदेश, हाफ़िज़ तारिक़ नागपुर आदि बड़ी संख्या मे हाफ़िज़ क़ुरान सुनाने जा रहे है ।

ट्रेंडिंग वीडियो