टॉफी दिलाने का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत कई अफसर
बरेलीPublished: Oct 17, 2023 01:14:40 pm
बरेली। अलीगंज में पड़ोसी पांच साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर कमरे में ले गया। दुष्कर्म के बाद बच्ची को दुकान पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल का एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अफसरों ने जांच की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दुकान के बाहर खेल रही थी बच्ची अलीगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे शाम उनकी पांच साल की बेटी घर के सामने परचून की दुकान के पास खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी यशपाल उनकी बेटी को टॉफी दिलाने का लालच देकर हरद्वारी के मकान के अन्दर ले गया और गलत काम किया। बच्ची जोर-जोर से रोते हुए अपने घर पहुंची। मां के पूछने पर बच्ची ने आरोपी के करतूत के बारे में बताया।