Badayun News: चूहाकांड के बाद अब सांप को मारने पर FIR, आरोपी बोला- काट लेता तो कौन जिम्मेदार होता
बरेलीPublished: Jun 10, 2023 08:53:24 am
Badayun News: बदायूं में सांप को मारकर जलाने के आरोप में एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मरा सांप बरामद नहीं हुआ है।
Badayun News: बदायूं जिले का चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था। इसके बाद एक कुत्ते की हत्या में रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। अब सांप को मारने का मामला आया है। सांप को मारकर जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।