scriptRebel girl in love, threatened sister on WhatsApp for stalking | मोहब्बत में बागी हुई युवती, पीछा करने पर बहन को व्हाट्सएप पर दी धमकी | Patrika News

मोहब्बत में बागी हुई युवती, पीछा करने पर बहन को व्हाट्सएप पर दी धमकी

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 03:58:14 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी की एक युवती घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी संग चली गई। उसने व्हाट्सएप पर अपनी बहन को धमकी दी कि उसका पीछा किया तो वह मुकदमा दर्ज करा देगी। बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

frr.jpg

युवती ने भाभी का ध्यान भटकाया, घर से नकदी-जेवर किए पार

थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 17 मई को वह नरियावल स्थित अपने दूसरे मकान में गई थी। घर में उनकी बहू थी। उनकी बालिग बेटी ने भाभी का ध्यान भटकाकर घर में रखे एक लाख 30 हजार रुपये व जेवर निकाल लिए। वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि भिंडौलिया निवासी राम औतार उनकी बेटी को ले गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.