scriptReduce your weight during Navratri with devotion to Mother Goddess, co | नवरात्र में माता की भक्ति के साथ घटाएं अपना वजन, व्रत वाली इन चीजों का करें सेवन, नहीं लगेगी भूख | Patrika News

नवरात्र में माता की भक्ति के साथ घटाएं अपना वजन, व्रत वाली इन चीजों का करें सेवन, नहीं लगेगी भूख

locationबरेलीPublished: Oct 15, 2023 07:43:01 pm

Submitted by:

Avanish Pandey


बरेली। शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो गए है। ये दिन इतने अहम है कि आप अपनी सेहत पर ध्यान दे सकते हैं। अपने बढ़े हुए वजन को घटा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। आईए जानते है व्रत वाली किन चीजों का सेवन करने से भूख नहीं लगेगी।

navratri.jpeg
तीन दिनों तक ये डायट प्लान अपनाएं

नवरात्र के पहले दिन नाश्ता में दालचीनी वाला डिटॉक्स पानी, पांच से सात भीगे हुए बादाम, चिया सीड्स के साथ फ्रूट स्मूदी लंच में कुट्टू की रोटी के साथ लौकी की सब्जी और एक ताजा नारियल पानी लें। डिनर में दही के साथ सब्जी वाली साबूदाना खिचड़ी लें। नवरात्र के दूसरे दिन नाश्ते में केले का शेक चिया सीड्स के साथ, लंच में साबुदाना खिचड़ी, रायता के साथ और डिनर में पुदीना चटनी के साथ रोस्ट किया पनीर लें। तीसरे दिन नाश्ते में चिया सीड्स, रोस्टेड मखाने और बादाम के दूध में अमरंथ। लंच में पुदीना और जीरा रायता के साथ एक कप अनार और समक चावल पुलाव और डिनर में कद्दू और लौकी का सूप, भुना हुआ मखाना एक चुटकी सेंधा नमक के साथ लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.