scriptRegistration drivers collided with their buses, lives of dozens of pas | रंजिशन ड्राइवरों ने अपनी बसों में मारी टक्कर, दर्जनों यात्रियों की जान खतरे में पड़ी, जाने क्या हुआ | Patrika News

रंजिशन ड्राइवरों ने अपनी बसों में मारी टक्कर, दर्जनों यात्रियों की जान खतरे में पड़ी, जाने क्या हुआ

locationबरेलीPublished: Jul 21, 2023 08:41:38 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। दो रोडवेज चालकों की रंजिश में बस में सवार यात्रियों की जान आफत में आ गई। यात्रियों से भरी बस के एक चालक ने खुन्नस में दूसरे बस के ड्राइवर सीट के हिस्से में जान बूझकर टक्कर मार दी और फरार हो गया। चालक घायल हो गया, बस क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों में चीखपुकार मच गई। परिचालक ने आरोपी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

hadsa.jpg
टनकपुर से चली आ रही खुन्नस बरेली में निकाली तो यात्रियों में मची चीख पुकार

सिटी स्टेशन के पास रहने वाले आशीष कुमार ने बताया कि वह रोडवेज विभाग में परिचालक है। बरेली डिपो की यूपी 25 एटी 4436 बस में चालक रिठौरा निवासी पुत्तू लाल के साथ वह टनकपुर से यात्रियों को लेकर सेटेलाइट जा रहे थे। बस में करीब 21 यात्री सवार थे। मुड़िया अहमदनगर के पास एक यात्री ने हाथ दिया तो चालक पुत्तू लाल ने बस रोक दी। परिचालक ने गेट खोला। इतने में पीछे से आ रही बरेली डिपो की दूसरी बस के चालक ने खुन्नस में चालक पुत्तू लाल की तरफ वाले हिस्से में टक्कर मार दी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चालक पुत्तू लाल घायल हो गया और बस क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी चालक बस लेकर मौके से भाग गया। परिचालक आशीष ने बताया कि दोनों बसों में टनकपुर से ही रंजिश चली आ रही थी। आशीष का आरोप है कि आरोपी चालक ने जानबूझकर बस से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की। सूचना पर घायल के परिजन पहुंचे उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं यात्रियों को दूसरी बस में सवार होकर सेटेलाइट के लिए भेजा गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.