
बरेली। ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत लहर की लगभग 300 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में 22 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत लहर त्रिकुनिया के प्रधान भुवनेश यादव के अनुसार, गांव के कुछ व्यक्तियों, जिनमें पूरन सिंह प्रमुख हैं, ने सिकोडा क्षेत्र में स्थित वृहद गोशाला के लिए चारा उगाने के लिए चिह्नित जमीन पर कब्जा कर लिया था। डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई की। हालांकि, किसानों ने पहले समय मांगा और बाद में फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया।
इस घटना के बाद पूरन सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराते हुए प्रधान भुवनेश यादव पर हिम्मतपुर की 300 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इस पर डीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने मामले की जांच की।
जांच के दौरान ग्रामीणों ने पूरन सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए प्रधान का समर्थन किया। हालांकि, राजस्व विभाग की टीम ने पाया कि पूरन सिंह की शिकायत के आधार पर की गई जांच में हिम्मतपुर के रामनिवास, रामस्वरूप, राधेश्याम, गोधन, जोगराज, बाबी, बुद्धपाल, जगपाल, वीरेन्द्र, रामचंद्र, मोरपाल समेत 22 किसानों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। सभी 22 किसानों के खिलाफ अवैध कब्जे के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।
Published on:
04 Dec 2024 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
