मुख्यमंत्री से की प्रधान के खिलाफ शिकायत
इस घटना के बाद पूरन सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराते हुए प्रधान भुवनेश यादव पर हिम्मतपुर की 300 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इस पर डीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने मामले की जांच की।जांच के दौरान ग्रामीणों ने पूरन सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए प्रधान का समर्थन किया। हालांकि, राजस्व विभाग की टीम ने पाया कि पूरन सिंह की शिकायत के आधार पर की गई जांच में हिम्मतपुर के रामनिवास, रामस्वरूप, राधेश्याम, गोधन, जोगराज, बाबी, बुद्धपाल, जगपाल, वीरेन्द्र, रामचंद्र, मोरपाल समेत 22 किसानों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। सभी 22 किसानों के खिलाफ अवैध कब्जे के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।