scriptरेलवे को लगाया लाखों का चूना, रिटायरमेंट के ठीक पहले बेच डाले 20 लाख के पेंड्रोल क्लिप | Retired Senior Section Engineer Arrested for Corruption Rs 20 Lakh | Patrika News
बरेली

रेलवे को लगाया लाखों का चूना, रिटायरमेंट के ठीक पहले बेच डाले 20 लाख के पेंड्रोल क्लिप

रेलवे का 20 लाख का पेंड्रोल क्लिप बेचने वाला रिटायर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कोर्ट में हआ पेश, भेजा गया जेल।

बरेलीAug 03, 2021 / 07:14 pm

रफतउद्दीन फरीद

Arrested

गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, बरेली. रिटायर होने से पहले रेलवे के 20 लाख रुपये के पेंड्रोल क्लिप व पिन बेचने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने एक माह पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) के पद से रिटायर हुए दिनेश प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ ने उनकी निशानदेही पर पेंड्रोल क्लिप बरामद भी कर लिया है। मंगलवार को रेलवे अदालत में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। ये पेंड्रोल क्लिप और पिन बरेली के सीबीगंज रेलवे गोदाम से चोरी कर बेचे गए थे। मुरादाबाद और चंदौसी स्टेशनों पर इनकी आपूर्ति दिखाकर इन्हें इफको साइट पर एक ठेकेदार को बेच दिया गया था। आरपीफ प्रभारी निरीक्षक विपिन सिसोदिया के अनुसार गिरफ्तार किये गए रिटायर सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पेड्रोल क्लिप मुरादाबाद औरर चंदौसी स्टेशन भेजे जाने के कागजात तैयार कराए, लेकिन उन्हें वहां भेजा नहीं गया। अब गोदाम के बाकी स्टाॅक की भी जांच की जा रही है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो