scriptबाघ एक्सप्रेस में लूट: चेन पुलिंग कर भागे लुटेरे, जीआरपी और आरपीएफ को नहीं मिले बदमाश | Patrika News
बरेली

बाघ एक्सप्रेस में लूट: चेन पुलिंग कर भागे लुटेरे, जीआरपी और आरपीएफ को नहीं मिले बदमाश

शुक्रवार की रात, काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस (13020) में लुटेरों ने यात्रियों के सामान और मोबाइल छीनकर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी।

बरेलीOct 06, 2024 / 09:44 am

Avanish Pandey

बरेली। शुक्रवार की रात, काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस (13020) में लुटेरों ने यात्रियों के सामान और मोबाइल छीनकर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी। घटना रात करीब ढाई बजे कैंट और रसुईया स्टेशन के बीच हुई, जब लुटेरों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और चोरी करके भाग निकले।
बैग और मोबाइल छीनकर भागे

लुटेरे एस-2 और एस-6 कोच के यात्रियों के बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। यात्रियों का कहना है कि लुटेरे खास तौर पर उन महिलाओं का सामान लेकर भागे जिनके बैग उनके सिरहाने रखे थे। लूट की जानकारी मिलते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया।
सुरक्षाबलों ने कैंट स्टेशन के आसपास की कांबिंग

ट्रेन में मौजूद टीटीई और सुरक्षा स्क्वॉड ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने रात से लेकर सुबह तक कैंट स्टेशन के आसपास कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन पर ही अटेंड कराया गया, क्योंकि किसी यात्री ने लिखित शिकायत नहीं दी थी। लूट में यात्रियों के मोबाइल फोन, नकदी और आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ यात्रियों को बल्कि लखनऊ और दिल्ली के रेलवे अधिकारियों तक को चिंता में डाल दिया है।

Hindi News / Bareilly / बाघ एक्सप्रेस में लूट: चेन पुलिंग कर भागे लुटेरे, जीआरपी और आरपीएफ को नहीं मिले बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो