बैग और मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे एस-2 और एस-6 कोच के यात्रियों के बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। यात्रियों का कहना है कि लुटेरे खास तौर पर उन महिलाओं का सामान लेकर भागे जिनके बैग उनके सिरहाने रखे थे। लूट की जानकारी मिलते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया।
सुरक्षाबलों ने कैंट स्टेशन के आसपास की कांबिंग ट्रेन में मौजूद टीटीई और सुरक्षा स्क्वॉड ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने रात से लेकर सुबह तक कैंट स्टेशन के आसपास कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन पर ही अटेंड कराया गया, क्योंकि किसी यात्री ने लिखित शिकायत नहीं दी थी। लूट में यात्रियों के मोबाइल फोन, नकदी और आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ यात्रियों को बल्कि लखनऊ और दिल्ली के रेलवे अधिकारियों तक को चिंता में डाल दिया है।