सर्किट हाउस मोड़ पर दिनदहाड़े कारोबारी के कैशियर से डेढ़ लाख की लूट, मिर्ची स्प्रे डालकर ताना तमंचा
बरेलीPublished: Nov 09, 2023 04:48:39 pm
बरेली। सर्किट हाउस मोड़ पर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक कारोबारी के कैशियर को घेर लिया। उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा दिया, तमंचा तानकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर का कैशियर बैंक में कैश जमा करने जा रहा था
चॉकलेट के डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल की ईंट पजाया चौराहे पर एसबी टेलीकॉम के नाम से शोरूम है। उनके कैशियर प्रेमनगर में भूड़ के रहने वाले शरद सक्सेना गुरुवार दोपहर को स्कूटी से डेढ़ लाख लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। सर्किट हाउस की ओर बढ़ते वक्त दो बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा दिया। स्कूटी की डिग्गी में रखें डेढ़ लाख रुपए लूट लिए इसके बाद वहां से भागने लगे।