अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को पकड़े, गौशालाओं में करें संरक्षित : डीएम
बरेलीPublished: Sep 08, 2023 07:58:16 pm
बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक की गई। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश दिए।
जिले में 50 हजार पशुओं को लग चुकी है वैक्सीन बैठक में डीएम ने कहा कि गौशालाओं का निर्माण अभी तक जिन जगहों पर पूर्ण नहीं हुआ है उन्हें शीघ्र जमीन का चयन कर गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कराया जाए। समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही गौशालाओं में एक नंदी गौआश्रय स्थल बनाने के लिए भी कहा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में पशुओं को 50 हजार वैक्सीन लम्पी स्किन रोग की लगाई जा चुकी है। गौवंशों को निरन्तर दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। डीएम ने कहा कि गौशालाओं के सत्यापन के लिए प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।