scriptलॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट | Samajwadi Party distributed food packets in lock down | Patrika News

लॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट

locationबरेलीPublished: Mar 29, 2020 07:31:15 pm

Submitted by:

jitendra verma

रविवार को समाजवादी पार्टी की बरेली इकाई ने एनएच 24 से होकर गुजरने वाले लोगों को लंच पैकेट बांटे और उन्हें पीने के लिए पानी दिया।

लॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट

लॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट,लॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट,लॉक डाउन में यात्रियों की मदद को आगे आई समाजवादी पार्टी, हाइवे पर बांटे खाने के पैकेट

बरेली। कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की तमाम फैक्ट्री और कारखाने बंद हो गए हैं। जिससे वहां काम करने वाले श्रमिक वापस अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को भोजन की कोई समस्या न हो इसके लिए समाजवादी पार्टी के नेता भी सड़कों पर उतरे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर रविवार को समाजवादी पार्टी की बरेली इकाई ने एनएच 24 से होकर गुजरने वाले लोगों को लंच पैकेट बांटे और उन्हें पीने के लिए पानी दिया। सपा के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेता फतेहगंज पश्चिमी पर एकत्र हुए और बसों से या अन्य वाहन से गुजर रहे यात्रियों को खाने के पैकेट वितरित किए। समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी ने बताया कि ये सेवा आगे भी जारी रहेगी।इस अवसर पर जिला महासचिव सत्येंद्र यादव कोषाध्यक्ष रविन्दर यादव, आदित्य मौर्य, प्रदीप पटेल , गिरिराज किशोर पाल , शांतनु सिरोही आदि मौजूद रहें और सहयोग किया। इस अवसर पर जिला महासचिव सत्येंद्र यादव कोषाध्यक्ष रविन्दर यादव, आदित्य मौर्य, प्रदीप पटेल , गिरिराज किशोर पाल , शांतनु सिरोही आदि मौजूद रहें और सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो