scriptसमाज को जोड़ने का प्रयास है सामूहिक विवाह- अनुप्रिया पटेल | Samuhik Vivah is an attempt to connect society - Anupriya Patel | Patrika News

समाज को जोड़ने का प्रयास है सामूहिक विवाह- अनुप्रिया पटेल

locationबरेलीPublished: Feb 17, 2020 10:46:07 am

Submitted by:

jitendra verma

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया।

समाज को जोड़ने का प्रयास है सामूहिक विवाह- अनुप्रिया पटेल

समाज को जोड़ने का प्रयास है सामूहिक विवाह- अनुप्रिया पटेल

बरेली। दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने के लिए कुर्मी क्षत्रीय सभा की ओर से सामूहिक विवाह और वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस मौके पर 51 जोड़ों का पूरे विधि विधान के साथ विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी प्रेम बढ़ता है और फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है इस लिए समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
पीलीभीत बाईपास पर एक निजी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को भी मिटाते हैं। इस मौके पर 51 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार, पूर्व मेयर सुभाष पटेल, कुर्मी समाज प्रमुख श्यामलाल कनौजिया, योगेश पटेल आदि मौजूद रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो