बरेली

बॉलीवुड को इस मंच ने दिए सोनू निगम, श्रेया घोषाल और सुनिधि जैसे Singers, आपके लिए भी है मौका, 29 सितम्बर को यहां होंगे ऑडीशंस

– देश के तमाम हिस्सों में प्रतियोगिता का आयोजन कराता है संगम कला ग्रुप। – जीतने वाले प्रतियोगी अंतरराज्यीय गायन प्रतियोगिता में लेते हैं हिस्सा।- जल्द ही होने वाले हैं बरेली में प्री-ऑडीशंस, जानिए कब और कहां होंगे।

बरेलीSep 23, 2019 / 06:22 pm

suchita mishra

Demo pic

बरेली। बॉलीवुड के जाने माने गायक सोनू निगम जब 15 साल के थे, तब उन्होंने संगम कला ग्रुप (Sangam Kala Group) सुरतरंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बतौर सोनू ये उनके जीवन का पहला सबसे बड़ा कॉम्पटीशन था। सोनू निगम इस प्रतियोगिता के विनर बने और ये मंच उनके लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ। इसके बाद अपने कॅरियर में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सोनू निगम के अलावा श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और संगीतकार आनंद राज आंनद जैसे तमाम बड़े बड़े दिग्गजों ने भी संगम कला ग्रुप प्रतियोगिता को जीतने के बाद बड़े मुकाम हासिल किए। हर साल की तरह Sangam Kala Group एक बार फिर ये मौका आपके लिए भी लेकर आया है।
हर साल देश के तमाम हिस्सों में होता है आयोजन
ग्रुप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि Sangam Kala Group लंबे समय से अखिल भारतीय स्तर पर देशभर की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका दे रहा है। इसके लिए हर साल देश के तमाम हिस्सों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। तमाम जगहों से जीतने वाले प्रतियोगी दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। इसी कड़ी में जल्द ही बरेली में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। यदि आप यूपी में बरेली या इसके आसपास कहीं रहते हैं तो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपके पास सुनहरा अवसर है।
इस तिथि में होंगे प्री-ऑडीशंस
29 सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संस्कार किड्स किंगडम स्कूल विशाल मेगा मार्ट के पास मिशन कम्पाउंड बरेली में इसके प्री-ऑडीशंस होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन वर्ग निर्धारित हैं। सबजूनियर वर्ग में 05 वर्ष से 12 वर्ष, जूनियर वर्ग में 12 से 18 वर्ष और सीनियर वर्ग में 18 से 30 वर्ष तक के
प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं।
गाने की होंगी दो श्रेणी
वहीं गाने की भी दो श्रेणी हैं, फिल्मी और नॉन फिल्मी। प्रतियोगी अपनी रुचि के हिसाब से दोनों में से किसी एक कैटेगरी में हिस्सा ले सकते हैं। प्री-ऑडीशंस में चुने हुए प्रतियोगियों के बीच 20 अक्टूबर को बरेली में ही एक और प्रतियोगिता करायी जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी नई दिल्ली में होने वाली अंतरराज्यीय गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Home / Bareilly / बॉलीवुड को इस मंच ने दिए सोनू निगम, श्रेया घोषाल और सुनिधि जैसे Singers, आपके लिए भी है मौका, 29 सितम्बर को यहां होंगे ऑडीशंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.