scriptउत्तर भारतीयों पर बयान के बाद संतोष गंगवार विपक्ष के निशाने पर, मायावती और प्रियंका गांधी ने कही ये बात | Santosh Gangwar on opposition target after statement on North Indians | Patrika News

उत्तर भारतीयों पर बयान के बाद संतोष गंगवार विपक्ष के निशाने पर, मायावती और प्रियंका गांधी ने कही ये बात

locationबरेलीPublished: Sep 15, 2019 04:24:58 pm

Submitted by:

jitendra verma

बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो मायावती और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर संतोष गंगवार पर निशाना साधा है।

बरेली। बेरोजगारी को लेकर उत्तर भारतीयों पर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) अब विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं। बहुजन समाजपार्टी (BSP)की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने ट्वीट कर संतोष गंगवार पर निशाना साधा है। संतोष गंगवार के बयान को बसपा सुप्रीमो मायावती ने शर्मनाक बताते हुए देश से माफ़ी मांगने की मांग की है। वहीँ प्रियंका गांधी का कहना है कि आप उत्तर भारतीयों का अपमान कर बच निकलना चाहते हैं ये अब नहीं चलेगा।
उत्तर भारतीयों पर बयान के बाद संतोष गंगवार विपक्ष के निशाने पर, मायावती और प्रियंका गांधी ने कही ये बात
नौकरियां छिन रही हैं
संतोष गंगवार के इस बयान के बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर संतोष गंगवार पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे।आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।
उत्तर भारतीयों पर बयान के बाद संतोष गंगवार विपक्ष के निशाने पर, मायावती और प्रियंका गांधी ने कही ये बात
माफ़ी मांगे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
उत्तर भारतीयों पर बयान के बाद संतोष गंगवार विपक्ष के निशाने पर, मायावती और प्रियंका गांधी ने कही ये बात
क्या बोले थे संतोष
मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धिया गिनाई। इस मौके पर जब उनसे मंदी के इस दौर में बेरोजगारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है। उनका कहना है कि उत्तर भारत के लिए जो अफसर नौकरी के लिए वो बताते हैं कि उन्हें जिस फन के लिये लोग चाहिये। उनमें वह योग्यता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो