कर्मचारीनगर निवासी भाजपा नेता ईशान सक्सेना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह होटल जेएम विस्तारा में खाना खा रहे थे, तभी सत्यम सक्सेना और उनके बेटे सौभाग्य सक्सेना शराब के नशे में वहां पहुंचे। ईशान से उनकी टेबल से उठने को कहा। जब ईशान ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने हमला कर दिया। आरोप है कि सत्यम और सौभाग्य ने टेबल से बोतल उठाकर ईशान के सिर पर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
मारपीट में दूसरे पक्ष के सौभाग्य सक्सेना भी घायल हो गये। उनके सिर और आंख में चोट लगी है। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईशान सक्सेना की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में सत्यम और उनके बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोग अब समझौते की कोशिश में लगे हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाना पुलिस से इस मामले की शिकायत की है।