पूरा परिवार बन गया था मुस्लिम सुहेल उर्फ सौरभ रस्तोगी ने बताया कि, 11 साल पहले एक मौलवी के बहकावे में उनके पूरे परिवार ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था। उनके पिता वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी मोहम्मद साहिल बन गए, बेटे सौरभ का नाम मोहम्मद सुहेल और बेटी प्रीति का नाम बदलकर उरुज कर दिया था। मौलवी ने ही मेरी मुस्लिम युवती से शादी कराई थी लेकिन अब तलाक हो गया। उन्होंने 11 साल मुस्लिम धर्म में बिताए लेकिन उनका मन लगातार हिंदू धर्म में लगा रहा। सौरभ रस्तोगी मूल रूप से अमरोहा जिले की कुरैशी चौपाल के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें