बरेली

Sawan 2019 : ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक का प्राप्त होगा फल, सोमवार को करें ये उपाय

sawan 2019 का दूसरा सोमवार अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन सोम प्रदोष के साथ ही तीन शुभ योगों आनंद योग,सर्वार्थसिद्धि योग,अमृत सिद्ध योग का विशेष संयोग है।

बरेलीJul 28, 2019 / 01:29 pm

jitendra verma

Sawan 2019 : ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक का प्राप्त होगा फल, सोमवार को करें ये उपाय

बरेली। भगवान भोले का सबसे प्रिय सावन Sawan 2019 माह चल रहा है और इस माह के सोमवार sawan ka somvar को आप किसी भी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर वही फल प्राप्त कर सकते हैं जो फल ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक से प्राप्त होता है। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा के अनुसार सावन में किसी भी शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आप ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक का फल प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए श्रावण मास में सोमवार को 12 बेल पत्र पर सफेद चन्दन से प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का नाम लिख कर प्रत्येक ज्योतिर्लिंग के मन्त्र के उच्चारण के साथ किसी भी शिवलिंग पर जल के साथ अर्पित करने पर वही फल प्राप्त होगा जो द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर जल अर्पण करने से प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें

Sawan 2019: इस बार प्रत्येक सोमवार को विशेष योग, पूजा पाठ का मिलेगा कई गुना फल, जानिए पूजन विधि

इन मन्त्रों का करें जाप

1.श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ सोमनाथाय ज्योतिर्लिंगाये नमः
2.श्री घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ घुश्मेश्वराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

3 श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ मल्लिकार्जुनाय ज्योतिर्लिंगाये नमः

4.श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ केदाराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

5.श्री त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ त्रियम्बकेश्वराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

6.श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ महाकालाय ज्योतिर्लिंगाये नमः
7.श्री ओंकारनाथ ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ ओम्कारेश्वराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

8.श्री बैधनाथ ज्योतिर्लिंग।
मंत्र:-ॐ बैधनाथाय ज्योतिर्लिंगाये नमः

9.श्री भीमशंकर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ भीमशंकराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

10.श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ रामेश्वराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

11.श्री विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ विश्वनाथाय ज्योतिर्लिंगाये नमः
12. श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
मंत्र:-ॐ नागेश्वराय ज्योतिर्लिंगाये नमः

ये भी पढ़ें

Sawan 2019: जानिए बरेली को क्यों कहते हैं नाथ नगरी

sawan 2019
दूसरे सोमवार को विशेष योग

श्रावण मास sawan 2019 का दूसरा सोमवार अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन सोम प्रदोष के साथ ही तीन शुभ योगों आनंद योग,सर्वार्थसिद्धि योग,अमृत सिद्ध योग का विशेष संयोग है। सिद्धियां प्राप्त करने की दृष्टि से यह दिन अति महत्वपूर्ण है।
पूजा का समय
प्रातः 5.40 से 7.20 तक
9.20 से 10.45 अमृत,शुभ के चौघड़िया में।
अपराह्न 3.45 से सांय 7.15 तक लाभ,अमृत के चौघड़िया में।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.