पूर्व मंत्री, सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ मारपीट एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज, जाने मामला
बरेलीPublished: Oct 29, 2023 08:03:56 pm
बरेली। गाड़ी गंदी देख भड़के सपा विधायक शहजिल इस्लाम के ड्राइवर को पीटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी ऑफिस में शिकायत के बाद जांच कराई गई थी। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विधायक ने ड्राइवर के आरोपो को बताया झूठा प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया था कि वह भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चलाते है। विधायक किसी काम से प्रयागराज गए थे। ट्रेन से सुबह लौटने पर उन्होंने गाड़ी गंदी देख गाली गलौज की और थप्पड़ जड़ दिए। आरोप लगाया कि विधायक ने धमकाया कि तुम्हे घर से उठवा लूंगा। जातिसूचक शब्द भी कहे। गाड़ी की चाबी छिनकर खुद गाड़ी चलाकर उन्हें स्टेशन पर छोड़कर चले गए। इस मामले में विधायक शहजिल इस्लाम ने आरोपो को झूठा बताया था।