एसबीआई शाखा प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन, 17 लोगों के अकाउंट में ऐसे किया हेरफेर, इन 7 लोगों ने दिया साथ
बरेलीPublished: Sep 19, 2023 05:34:19 pm
बरेली में भारतीय स्टेट बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.45 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। बाद में यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। मामला सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
भारतीय स्टेट बैंक में तैनात रहे शाखा प्रबंधक ने कूटरचित दस्तावेज से 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण ले लिया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पहले शाखा में तैनात रहे प्रबंधक लवनेश कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज से 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण ले लिया। इसके बाद यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली, ऐसा आरोप लगाया गया है। मामला पकड़ में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।