scriptscam exposed or rs 1.5 crore by sbi branch manager in bareilly | एसबीआई शाखा प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन, 17 लोगों के अकाउंट में ऐसे किया हेरफेर, इन 7 लोगों ने दिया साथ | Patrika News

एसबीआई शाखा प्रबंधक ने किया डेढ़ करोड़ का गबन, 17 लोगों के अकाउंट में ऐसे किया हेरफेर, इन 7 लोगों ने दिया साथ

locationबरेलीPublished: Sep 19, 2023 05:34:19 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

बरेली में भारतीय स्टेट बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.45 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। बाद में यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। मामला सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

scam exposed or rs 1.5 crore by sbi branch manager in bareilly
भारतीय स्टेट बैंक में तैनात रहे शाखा प्रबंधक ने कूटरचित दस्तावेज से 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण ले लिया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पहले शाखा में तैनात रहे प्रबंधक लवनेश कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज से 17 खाताधारकों के नाम पर ऋण ले लिया। इसके बाद यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली, ऐसा आरोप लगाया गया है। मामला पकड़ में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.