बरेली

Breaking: मौसम हुआ खराब, डीएम ने स्कूलों में किया अवकाश

शिक्षकों को स्कूल आना होगा और उन्हें अन्य कार्य करने होंगे।

बरेलीJan 21, 2019 / 09:46 pm

Bhanu Pratap

बरेली। मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद जिलाधिकारी ने आठवीं तक के विधालयों को बंद करने के आदेश जारी किए है। मंगलवार को 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा जबकि अन्य स्टाफ को स्कूल आकर काम करना पड़ेगा। बरेली में मौसम ने करवट बदली है और शाम से लगातार बारिश हो रही है।
शाम से हो रही बारिश

बरेली में अचानक मौसम ने करवट ली है और शाम से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है जिसके चलते डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूल में अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूलों में अवकाश की घोषणा सिर्फ छात्रों को राहत देने के लिए की गई है। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना होगा और उन्हें अन्य कार्य करने होंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बरेली की बीएसए ने आठवीं कक्षा तक सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में मंगलवार के अवकाश की घोषणा की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.