scriptSDM clarifies after transfer from Mirganj, says complainant was not ma | मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा | Patrika News

मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा

locationबरेलीPublished: Sep 16, 2023 11:12:46 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज के मंडनपुर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि फरियादी को सुनने के बजाय एसडीएम उदित पवार ने उसे मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। उनकी जगह पर देश दीपक सिंह को मीरगंज का नया एसडीएम बनाया गया है।

tweet6.jpg
एसडीएम बोले मैंने शिकायत सुनी, लेखपाल को फोन भी किया

मीरगंज से हटने के बाद जिला मुख्यालय अटैच हुए एसडीएम उदित पवार ने सफाई देते हुए अपने बयान का वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि उनके पास मंडनपुर के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आए थे। एक युवक आते ही मुर्गा बन गया। इसी दौरान उसके साथ वालों ने वीडियो बना लिया। मैंने किसी को भी मुर्गा नहीं बनाया। उनकी शिकायत सुनने के बाद लेखपाल को फोन किया और शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए थे। हालांकि वायरल वीडियो में एसडीएम के सामने युवक मुर्गा बना हुआ है। एसडीएम उदित पवार अपनी मोबाइल स्क्रीन देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.