मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले- नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा
बरेलीPublished: Sep 16, 2023 11:17:58 am
Bareilly News: मीरगंज के मंडनपुर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि फरियादी को सुनने के बजाय एसडीएम उदित पवार ने उसे मुर्गा बना दिया। मीरगंज से ट्रांसफर के बाद एसडीएम की सफाई, बोले- नहीं बनाया था फरियादी को मुर्गा।
Bareilly News: मीरगंज के मंडनपुर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के ऑफिस पहुंचे थे। आरोप है कि फरियादी को सुनने के बजाय एसडीएम उदित पवार ने उसे मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। उनकी जगह पर देश दीपक सिंह को मीरगंज का नया एसडीएम बनाया गया है।