script

Shardiya Navratri: मनचाही जगह तबादला कराने के लिए करें ये उपाय

locationबरेलीPublished: Oct 05, 2019 09:17:54 pm

Submitted by:

jitendra verma

नवरात्र में आप देवी मां की पूजा पाठ से सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर सकते हैं जिससे आपकी हर मनचाही मुराद पूरी हो सकती है।

गुप्त नवरात्रि और मौनी अमावस्या का संयोग, पुण्य कमाने का सबसे अच्छा मुहूर्त: पंचांग

गुप्त नवरात्रि और मौनी अमावस्या का संयोग, पुण्य कमाने का सबसे अच्छा मुहूर्त: पंचांग

बरेली। नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में हर कोई देवी मां की आराधना में लीन है। प्रत्येक व्यक्ति की अपनी कोई ना कोई समस्या हो सकती है, समस्याओं के प्रकार अलग-अलग हो सकते हैं, हो सकता है आप अपने काम करने की जगह अर्थात कार्यस्थल से प्रसन्न नहीं हों और आप अपना कार्य स्थल बदलना चाहते हों तब नवदुर्गा में की गई पूजा पाठ आपके लिए लाभकारी हो सकती है। ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय के अनुसार नवरात्र में आप देवी मां की पूजा पाठ से सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर सकते हैं जिससे आपकी हर मनचाही मुराद पूरी हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर है कि आपने अनुष्ठान के द्वारा कितनी ऊर्जा का संग्रह किया, जो सामने वाले को प्रभावित कर सकने में समर्थ हो।
नवरात्र समाप्त होने से पहले सुबह जल्दी उठ कर घर के दरवाजे पर माता रानी के पद चिन्ह बनाए जो घर की भीतर की तरफ हो। इस वास्तु उपाय से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

नौकरी में तरक्की और स्थान परिवर्तन के लिए अष्टमी के दिन शुद्ध सूती कपड़े पर बैठ कर माता रानी की पूजा करें। अष्टमी के दिन शुद्ध कपड़े पर बैठकर उपासना करें।


नवरात्र में ऊं हृीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का जाप 21 या 31 बार जरूर करें इससे नौकरी में सफलता जरूर मिलेगी।
मां भगवती की लौंग और कपूर से आरती करें इससे जीवन में खुशहाली आएगी।


रविवार के दिन गुड़, बगैर छिलके की दाल और गेंहूं का दान करने से भी आपका इच्छित जगह पर तबादला हो सकता है।
ये भी करें उपाय
सर्वप्रथम किसी योग्य ब्राह्मण के पास जाकर पता करना चाहिए कि क्या कोई ग्रह है जो इस काल खंड में स्थान परिवर्तन कर रहा है। जैसे अभी गुरु ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करने जा रहा है। ये बहुत लोगों के स्थान परिवर्तन कराने की क्षमता रखता है। यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह अच्छा है, और वर्तमान में भी वह स्थान परिवर्तन कर रहा है तब बृहस्पति ग्रह के जाप से आपका स्थान परिवर्तन मनचाही जगह हो सकता है। जिन कुंडली में बृहस्पति ग्रह ठीक नहीं है उन्हें 10 माला रोजाना 19 दिन तक जाप करना चाहिए। जब हमारी 190 माला पूरी हो जाती हैं तो उसका 10 प्रतिशत यानि 19 माला का जाप जल के किनारे जैसे नदी इत्यादि के किनारे जा कर करना चाहिए। जिसके बाद तर्पण करें और दो ब्राह्मणों को भोजन करा कर उनके पैर छू कर आशीर्वाद लें ऐसा करने से आपका गुरु ग्रह मजबूत होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो