scriptShohde molested the girl in the fort, tore her clothes, created a ruck | किला में शोहदे ने युवती से की छेड़छाड़, फाड़ दिए कपड़े, मचा हंगामा | Patrika News

किला में शोहदे ने युवती से की छेड़छाड़, फाड़ दिए कपड़े, मचा हंगामा

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 04:27:16 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। किला में कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा शोहदा मौका पाकर घर में घुस आया। उसने युवती की छोटी बहन के सामने ही छेड़छाड़ कर डाली। चीख-पुकार पर वह भाग गया। किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

chedchad.jpg

शोहदे ने फाड़े कपड़े, लोगों को आता देख भागा

किला के बाकरगंज निवासी महिला ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी पर पड़ोसी यूसुफ गलत नजर रखता है। 22 मई की रात आठ बजे वह घर पर नहीं थी। किसी काम से पड़ोस में गई थी। घर में उनकी बड़ी और छोटी बेटी थी। इस दौरान यूसुफ घर में घुस आया। उसने उनकी बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इस बीच उनकी बेटी के कपड़े फट गए। बेटी के शोर मचाने पर वह पड़ोस में से फौरन अपने घर पहुंची। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। किला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.