script

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज बरेली में, अफसरों की बढ़ी टेंशन

locationबरेलीPublished: Dec 04, 2019 07:35:14 am

Submitted by:

jitendra verma

प्रभारी मंत्री जिला अस्पतालों के साथ ही निर्माणाधीन पुलों और मलिन बस्ती का निरीक्षण भी करेंगे।

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज बरेली में, अफसरों की बढ़ी टेंशन

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज बरेली में, अफसरों की बढ़ी टेंशन

बरेली। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को डेढ़ महीने बाद एक बार फिर समीक्षा बैठक के लिए आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का कार्यक्रम तय होने के बाद अफसरों की टेंशन भी बढ़ गई हैं। पिछली बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों पर अफसरों ने कितना ध्यान ये सवाल भी अफसरों को परेशान कर रहा है। अफसर प्रभारी मंत्री के दौरे के पहले तैयारियों में जुटे रहें। प्रभारी मंत्री जिला अस्पतालों के साथ ही निर्माणाधीन पुलों और मलिन बस्ती का निरीक्षण भी करेंगे। श्रीकांत शर्मा जिले के जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिसम्बर में जिला प्रशासन के लक्ष्य ‘वसूली’ से मचा हड़कंप

ये है कार्यक्रम
भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुबह 8:45 बजे ट्रेन से बरेली पहुंचेंगे। जिसके बाद वो सर्किट हाउस जाएंगे। वहां से 11 बजे वो जिला महिला और पुरुष अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। 12 बजे प्रभारी मंत्री मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे और एक बजे वो लाल फाटक और आईवीआरआई के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तीन बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। छह बजे पार्टी पदाधिकारियों और सात बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद प्रभारी मंत्री गुरूवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो