scriptSkywalk: Contractor doing welding with domestic gas cylinder, Rs 3 lak | Skywalk : घरेलू गैस सिलेंडर से वेल्डिंग करवा रहा ठेकेदार, लापरवाही पर लग चुका तीन लाख जुर्माना | Patrika News

Skywalk : घरेलू गैस सिलेंडर से वेल्डिंग करवा रहा ठेकेदार, लापरवाही पर लग चुका तीन लाख जुर्माना

locationबरेलीPublished: Sep 21, 2023 05:43:07 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। पटेल चौक पर स्काई वाक बना रही एजेंसी पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कार्रवाई की है। घरेलू गैस सिलेंडर से ठेकेदार वेल्डिंग करवा रहे हे। इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर भी की जा चुकी है। परियोजना को जनवरी तक लक्ष्य पूरा करना था, जो सितंबर तक भी पूरा नहीं हो पाया। लापरवाही में अफसरों ने तीन लाख का जुर्माना लगाया है।

sky_walk.jpg
पटेल चौक पर बनाया जा रहा स्काई वाक

शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कुतुबखाना पुल के साथ स्काई वाक की सौगात दी गई। कुतुबखाना पुल को कोतवाली से कोहाड़ापीर तक तो स्काई वाक को पटेल चौक पर बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने स्काई वाक निर्माण में देरी पर सख्ती की है। कार्यदायी एजेंसी ग्रुवर पर निर्माण कार्य में देरी और सुरक्षा मानकों के पूरा नहीं करने पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.