scriptSP leader's luxury car stolen in Bareilly, thieves came from Swift, in | बरेली में सपा नेता की लग्जरी कार चोरी, स्विफ्ट से आए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद | Patrika News

बरेली में सपा नेता की लग्जरी कार चोरी, स्विफ्ट से आए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद

locationबरेलीPublished: Jul 13, 2023 12:07:25 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। सपा नेता और ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर कलीमुद्दीन की स्कॉर्पियो घर के बाहर से चोरी हो गई। चोर स्विफ्ट कार से आए और चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। घटना सीसटीवी में कैद हो गई। सपा नेता ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है।

cctv.jpeg
सुबह कोचिंग सेंटर के ऑफिस जाने के लिए निकले तब हुई जानकारी

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर निवासी सपा नेता कलीमुद्दीन ने बताया कि वह राजेंद्रनगर में स्थित ओमेगा क्लासेस के डॉयरेक्टर भी है। यहां नीट की तैयारी कराई जाती है। मंगलवार रात उन्होंने मुंशी नगर स्थित अपने आवास पर स्कॉर्पियो खड़ी की थी। रात एक बजे चोर स्कॉर्पियो चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह आठ बजे अपने कोचिंग सेंटर के ऑफिस जाने के लिए निकले तब उन्हें कार चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कार पिछले साल खरीदी थी। इसकी कीमत उन्होंने करीब 20 लाख बताई है। सपा नेता ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब उन्हें पता चला कि चोर स्विफ्ट से आए थे। कितने चोर थे ये पता नहीं चल पाया। चोरी के बाद आगे स्विफ्ट और पीछे-पीछे उनकी स्कॉर्पियो जाती दिख रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.