गाड़ी गंदी देखकर भड़के सपा विधायक शहजिल, ड्राइवर के जड़े थप्पड़
बरेलीPublished: Oct 29, 2023 11:37:58 am
बरेली। ट्रेन से बरेली जंक्शन पहुंचे सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने गाड़ी गंदी देख ड्राइवर को गाड़ी साफ करने को कहा। आरोप है कि विधायक ने ड्राइवर के थप्पड़ जड़ दिए। जातिसूचक शब्द कहे। ड्राइवर को जंक्शन पर छोड़कर गनर के साथ विधायक गाड़ी समेत चले गए। इस मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की गई है। कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।


घर से उठवा लेने की दी धमकी प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले पांच माह से भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चलाते है। विधायक किसी काम से प्रयागराज गए थे। शुक्रवार देर रात ट्रेन बरेली जंक्शन पर आनी थी। इसलिए वह गाड़ी लेकर बरेली जंक्शन पहुंच गए। ट्रेन सुबह करीब छह बजे बरेली जंक्शन पहुंची, तब तक वह गाड़ी में बैठे ही रहे। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि विधायक ने गाड़ी साफ न होने पर गाली गलौज की और थप्पड़ जड़ दिए, जबकि वह कहते रहे कि अभी साफ कर देता हूं। आरोप है कि गनर ने भी उनके साथ ठीक से बातचीत नहीं की। आरोप लगाया कि विधायक ने धमकाया कि तुम्हे घर से उठवा लूंगा। इस दौरान जातिसूचक शब्द कहे। गाड़ी की चाबी छीनकर खुद गाड़ी चलाकर उन्हें स्टेशन पर छोड़कर चले गए। धर्मेंद्र पहले कोतवाली थाने गए। यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।