scriptSP state general secretary and Bahedi MLA Ataur Rahman had given betel | Bareilly News: सपा प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने दी थी पूर्व चेयरमैन की सुपारी, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज | Patrika News

Bareilly News: सपा प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने दी थी पूर्व चेयरमैन की सुपारी, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

locationबरेलीPublished: Sep 13, 2023 09:53:04 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान पूर्व अध्यक्ष की हत्या की सुपारी दी थी। आईजी के निर्देश पर बहेड़ी विधायक एक अन्य पूर्व चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने और हत्या के प्रयास के आरोप में थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

di_supari.jpg
बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस को सौंपा वीडियो


बहेड़ी के रहने वाले नसीम अहमद की पत्नी पूर्व चेयरमैन फौजुल अजीम ने पुलिस को बताया कि वह सपा से अध्यक्ष पद की टिकट की दावेदार थीं। उनका नाम फाइनल हुआ। लेकिन बाद में टिकट किसी दूसरे प्रत्याशी को दिया गया। जिस पर फौजुल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। नसीम ने पुलिस को बताया कि निकाय चुनाव में वह वोट मांगने के लिए क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान शहजाद और तारिक ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। उस समय घर में उनके समर्थकों ने शहजाद को तमंचे समेत पकड़ लिया, जबकि तारिक फरार हो गया था। पूछताछ में शहजाद ने स्वीकार किया कि सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व अध्यक्ष अंजुम राशिद ने हत्या की सुपारी दी थी। इमरान ने सुपारी के रुपए दिलाये हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.