scriptकेंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग | SP targeted the EVMs, made a big demand from the Election Commission | Patrika News

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

locationबरेलीPublished: Aug 22, 2019 01:53:17 pm

Submitted by:

jitendra verma

– सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी डीएम और बरेली के सीडीओ सतेंद्र कुमार से मिला और उनके माध्यम से चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा है।
– संतोष गंगवार ने डीएम को पत्र लिख कर कालीबाड़ी के विष्णु बाल सदन के बूथ संख्या 290 पर बीजेपी को महज पांच वोट मिलने पर आश्चर्य जताया था

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

बरेली। एक बूथ पर बीजेपी को कम वोट मिलने पर केंद्रीय मंत्री और बरेली से बीजेपी के सांसद संतोष गंगवार ने डीएम को पत्र लिखा है। संतोष गंगवार के इसी पत्र को प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने मुद्दा बना लिया है और अब सपा के प्रत्याशी भगवतशरण गंगवार ने ईवीएम में गड़बड़ी बताते हुए चुनाव आयोग से ईवीएम को हटा कर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है साथ ही बरेली लोकसभा सीट पर दोबारा मतगणना की मांग की। सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी डीएम और बरेली के सीडीओ सतेंद्र कुमार से मिला और उनके माध्यम से चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा है।
ये भी पढ़ें

वित्त मंत्री के मोहल्ले में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को मिले थे पांच वोट

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग
प्रभारी डीएम से मिले सपा नेता

सपा प्रत्याशी ने ज्ञापन में कहा है कि सम्पूर्ण भारत का विपक्ष सरकार और चुनाव आयोग के सामने ईवीएम से होने वाले चुनाव पर हमेशा ही शंका व्यक्त करता रहा है लेकिन अब सरकार के मंत्री एवं बरेली के सांसद ने स्वयं गड़बड़ी को स्वीकार कर लिया है तब यह शंका सत्य में बदल गयी। बूथ संख्या 290 कालीबाड़ी एक मात्र ऐसा बूथ नहीं है जहाँ वोटों की गड़बड़ हुई इस तरह के पूरी लोकसभा एवं देश में लाखों बूथ हैं जो ईवीएम में प्रोग्रामिंग की सहायता से प्रभावित किये गये। जिलाधिकारी बरेली का यह बयान की वोटो की संख्या दूसरे बूथ के वोटों से बदल गयी , हास्यस्पद प्रतीत होता है , यदि सत्यता है तो जिलाधिकारी / चुनाव अधिकारी यह कैसे कह सकते हैं कि अन्य बूथों के वोट नहीं बदले होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरेली लोकसभा में जो वोट समाजवादी पार्टी को पड़े उन्हें भाजपा के खाते में लिख दिया और जो वोट भाजपा के थे वो सपा को दर्शाकर , सपा प्रत्याशी को जबरन हरा दिया गया । समाजवादी पार्टी आपसे मांग करती है कि सम्पूर्ण इलेक्शन की रि-काउन्टिंग की जाये एवं परिणाम संशोधित किया जाये।
ये भी पढ़ें

संतोष गंगवार के दावे के बाद राजनीति तेज, फंस सकती है मतगणना अमले की गर्दन

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग
बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग

चुनाव कार्यालय बरेली द्वारा मतदान के पश्चात् उपलब्ध करायी गयी सूची जिसमें प्रत्येक बूथ पर मतदान संख्या एवं मत प्रतिशत अंकित था , मतगणना के पश्चात् उपलब्ध करायी गयी सूची से भिन्न कैसे हुई ? ऐसा प्रतीत होता है कि ईवीएम को सत्य सिद्ध करने के लिये इन सूचियों में फेरबदल किया गया है । यह समस्या अकेले बरेली की नहीं है। बदायूँ के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की अकेले एक विधानसभा में 8300 वोट पड़े वोटों से अधिक निकले । ई0वी0एम0 में मतदान के दिन बड़ी गड़बड़ी हुई बहुत सारे बूथों पर मतदान 7 बजे के स्थान पर 10 बजे प्रारम्भ हुआ। अब मतगणना में भी गड़बड़ी सामने आ गयी , तब यह सांसद और सरकार दोनों ही जनता के न होकर ईवीएम के हैं । समाजवादी पार्टी मांग करती है कि चुनाव आयोग ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल संतोष गंगवार के बार में पढ़िए पूरी जानकारी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र के बाद सपा ने ईवीएम पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग
संतोष गंगवार ने जताई शंका

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कालीबाड़ी के बूथ नम्बर 290 पर वोटों की गिनती या फीडिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए डीएम को 14 अगस्त को पत्र लिखा था। इस बूथ पर संतोष गंगवार को महज पांच वोट पड़े थे। केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में चुनाव कार्यालय के कर्मचारियों पर सवाल खड़े किए है।उन्होंने इस मामले को डीएम से गंभीरता से देखने और गड़बड़ी करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। संतोष गंगवार ने डीएम को पत्र लिख कर कालीबाड़ी के विष्णु बाल सदन के बूथ संख्या 290 पर बीजेपी को महज पांच वोट मिलने पर आश्चर्य जताया था जबकि इलाके के लोगों ने भाजपा को वोट देने का दावा किया था। इस बूथ पर सपा को 583 और कांग्रेस को 29 वोट मिले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो