Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसुनवाई में लापरवाही, ड्यूटी से गैरहाजिर होने पर SSP बरेली ने दरोगा, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और फॉलवर को किया सस्पेंड

एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इन पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और सिपाही समेत फॉलवर शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

एसएसपी अनुराग आर्य(फाइल फोटो)

बरेली। लापरवाह और ड्यूटी के प्रति ईमानदार न रहने वाले पुलिस वालों के खिलाफ एसएसपी अनुराग आर्य का एक्शन जारी है। एसएसपी ने जनसुनवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में बहेड़ी के जनसुनवाई अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है इसके अलावा ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल और एक फालवर को भी सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें, थाना अलीगंज में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की ड्यूटी रामगंगा नदी पर चौबारी मेला में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान अशोक कुमार गैर हाजिर मिले, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही थाना प्रेम नगर में नियुक्त अकांशु धामा, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात फॉलवर बब्लू यादव को भी निलंबित कर दिया।

जनसुनवाई में लापरवाही करने पर दरोगा निलंबित
थाना बहेड़ी में तैनात दरोगा वेद सिंह को जनसुनवाई में लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया। वेद सिंह ने जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिला कांती देवी के प्रार्थना पत्र को जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित नहीं किया। साथ ही महिला संबधी अपराधों मे लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभात से एसएसपी ने निलंबत कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग