scriptरुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या करना होगा | Start the admission process at Ruhalkhand University, learn what to do | Patrika News

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या करना होगा

locationबरेलीPublished: Apr 08, 2019 11:30:19 am

Submitted by:

jitendra verma

ऑनलाइन पंजीकरण सात मई तक चलेंगे। यूनिवर्सिटी ने 10 जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने लक्ष्य रखा है।

Start the admission process at Ruhalkhand University, learn what to do

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या करना होगा

बरेली। शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी MJPRU में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से आरम्भ हो जाएगी। यूनिवर्सिटी से संबद्ध बरेली और मुरादाबाद मंडल के डिग्री कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और आज से छात्र छात्राएं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण सात मई तक चलेंगे। यूनिवर्सिटी ने 10 जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने लक्ष्य रखा है।
रुविवि से संबद्ध करीब 500 कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कॉलेजों में बीए, बीएससी , बीकॉम , बीबीए , बीसीए , बीएससी कृषि , बीएससी ऑनर्स ,बीएससी माइक्रो बायोलॉजी , बायो – टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर साइंस , गृह विज्ञान , बीकॉम ऑनर्स , बीलिब, एलएलबी तीन – पांच वर्षीय कोर्स , एमए व विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
आवेदक रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www. mjpru.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। पंजीकरण के बाद 10 मई तक फ़ार्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करनी होगी। 20 मई तक मेरिट जारी की जाएगी और 10 जून तक प्रवेश पूरे कर लिए जाएंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो