कैंट में गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर छात्र की मौत, होगी एफआईआर
बरेलीPublished: Jul 30, 2023 03:45:18 pm
बरेली। कैंट में गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र बकरी चराते हुए शनिवार दोपहर गड्ढे के पास पहुंचा था। इसके बाद वह लापता हो गया। रविवार को सुबह उसका शव गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बकरी चराते हुए गड्ढे के पास पहुंचा, हो गया था लापता कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी राजेंद्र का बेटा राहुल (9) प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में कक्षा तीन का छात्र था। वह शनिवार दोपहर बकरी चराते हुए घर से करीब 200 मीटर दूर गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे के पास पहुंचा था। इसके बाद वह लापता हो गया। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की।